सामान्य सर्दी-जुकाम व कोरोना वायरस में अंतर
हिन्दी कहानियाँ Hindi Story - Podcast tekijän mukaan Rajesh Kumar
Kategoriat:
नमस्कार श्रोताओ। आज के इस अंक में हम आपको सामान्य सर्दी जुखाम और कोरोनावायरस में सामान्यतया क्या लक्षण पाए जाते हैं, उन में क्या अंतर है और एक दूसरे से किस प्रकार भिन्न हैं। अगर आपको सामान्य सर्दी जुखाम है या कोरोनावायरस इसकी आप साधारणतया किस तरह से पहचान कर सकते हैं। किस तरह के लक्षण हैं तो आपको डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। दोनों में क्या आपको अंतर करना है। किस तरह से आपको सावधानियां बरतनी है। खान-पान का क्या ध्यान रखना है। उम्मीद है यह पॉडकास्ट आपके लिए लाभदायक रहेगी। अगर आपको हमारी पॉडकास्ट अच्छी लगती है तो कृपया इसको लाइक करें और अपने जान पहचान वालों के साथ शेयर जरूर करें। हम से संपर्क करने के लिए आप वॉइस मैसेज भेज सकते हैं। नीचे कमेंट सेक्शन में प्लस के निशान को दबाकर आप अपना वॉइस रिकॉर्ड करके हम तक भेज सकते हैं।
